7th Pay Commission: कैबिनेट मीटिंग के जरिए 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, जल्द होगा ऐलान

7th Pay Commission:लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार सातवें वेतन आयोग पर बड़ा फैसला ले सकती है. मिली जानकारी के अनुसार सरकार 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों पर बड़ा फैसला लेगी.

Advertisement
7th Pay Commission: कैबिनेट मीटिंग के जरिए 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, जल्द होगा ऐलान

Aanchal Pandey

  • January 13, 2019 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission: आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का फैसला लेने के बाद अब नरेंद्र मोदी सरकार अपने अगले कैबिनेट मीटिंग में सातवें वेतन आयोग पर बड़ा फैसला ले सकती है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग पर फैसला लिया जा सकता है. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले सातवें वेतन आयोग के जरिए एनडीए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को खुश कर सकती है. बताते चले कि सातवें वेतन आयोग के फैसले से केंद्र के 68 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

मीडिया रिर्पोटों के अनुसार मोदी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग के जरिए न्यूनतम सैलरी 18000 से बढ़ा कर 21000 किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेड 1 से 5 तक के केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन बढ़ाये जाने का फैसला लिया जाएगा. बता दें कि अभी ग्रेड एक से पांच के केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 18000 है. जिसे बढ़ा कर 21000 किया जा सकता है. इसके अलावा फिटमेंट फैक्ट जो अभी 2.57 प्रतिशत है उसे बढ़ा कर 3.68 प्रतिशत किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय सातवें वेतन आयोग के जरिए वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. आम चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार उनकी मांगों को पूरा करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का वोट हासिल करना चाहेगी.

7th Pay Commission: कैबिनेट मीटिंग के जरिए केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार 

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, जनवरी 2019 से मिलेगा महंगाई भत्ता 

Tags

Advertisement