7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत एमसीएपीएस स्कीम पर मुहर लगा दी है. इस स्कीम के लागू होते ही कर्मचारियों को 7th पे मेट्रिक्स के अगले पे लेवल के अनुसार सैलरी मिलेगी. प्रमोशन स्कीम के लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.
7th Pay Commission News: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत एमसीएपीएस स्कीम पर मुहर लगा दी है. इस स्कीम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10, 20 और 30 साल का प्रमोशन मिलेगा. इस स्कीम के लागू होते ही कर्मचारियों को 7th पे मेट्रिक्स के अगले पे लेवल के अनुसार सैलरी मिलेगी. प्रमोशन स्कीम के लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.
सातवें वेतन आयोग की सिफिरिशों के अनुसार मोडिफाइड एश्योरड कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम (MCAPS) के लागू होते ही ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी समेत एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड लेवल के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा पहुंचेगा. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार एमएसीएपीएस स्कीम को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों स्वत: अगले पे लेवल की सैलरी का लाभ उठाने लगेंगे.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त कि गए कर्मचारी और अस्थाई कर्मचारी इस स्कीम के तहत प्रमोशन का लाभ नहीं उठा सकेंगे. एमएसीपी स्कीम के तहत फाइनेंसियल अपग्रेडेशन के मामले पर विचार के लिए सरकार जल्द ही प्रत्येक विभाग में अध्यक्ष और दो सदस्यों वाली एक स्क्रीनिंग कमेठी का गठन करेंगी. यह स्क्रीनिंग कमेठी योग्य कर्मचारियों का चुनाव करेगी.
मालूम हो कि यह स्क्रीनिंग कमेटी हर वित्तीय वर्ष में दो बार बैठक करेगी और स्थिति का जायजा लेगी. पहली स्क्रीनिंग कमेठी की बैठक अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते और दूसरी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जुलाई के पहले हफ्ते में होगी. प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी, डीए में बढ़ोतरी के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें.