7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ने की आस में बैठे लाखों केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. आगामी 23-24 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आने के बाद नई सरकार के गठन से लोगों को उम्मीदें होंगी कि बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी के साथ ही वेतन वृद्धि और डीए, आरएमए समेत अन्य सुविधाओं का लाभ मिले. जानें 7वें वेतन आयोग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: केंद्र और राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद काफी उम्मीद थी कि उनके वेतन के साथ ही महंगाई भत्ता (डीए), बेसिक सैलरी समेत अन्य सुविधाओं का बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा, लेकिन उन्हें ज्यादा फायदा मिला नहीं. ऐसे में बीजेपी नीत नरेंद्र मोदी सरकार से उन्हें निराशा भी हुई. हालांकि मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की कुछ सिफारिशें मान डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की, लेकिन केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी इससे संतुष्ट नहीं हुए. ऐसे में अब उनकी उम्मीदें नई सरकार पर टिकी है.
आगामी कुछ दिनों में यानी 23-24 को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आएंगे. अगले हफ्ते साफ हो जाएगा कि केंद्र सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनेगी या विपक्षी दलों में कांग्रेस समेत अन्य दलों के गठबंधन में यूपीए की सरकार बन रही है. केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद उनकी चुनौती होगी कि किस तरह वे लाखों कर्मचारियों की उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं और वेतन वृद्धि समेत अन्य फायदे से जुड़ीं घोषणाएं करते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=zzR64aHTdbU
मालूम हो कि साल 2014 से 2019 के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए घोषणाएं तो कीं, लेकिन उम्मीद के अनुसार फायदा नहीं मिलने पर उनका असंतोष बढ़ता ही गया. बीते साल सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. हालांकि बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी से जुड़े फैसले न होने की वजह से कर्मचारियों ने नाराजगी भी जाहिर की थी.