7th Pay Commission, Indian Railway, Postal Department Employees DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का तोहफा देने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय रेलवे और डाक विभाग के कर्मचारियों को भी 5 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का फायदा देने पर विचार कर रही है. यदि ऐसा होता है तो रेलवे और पोस्टल विभाग के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो जाएगा.
नई दिल्ली. 7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के फायदे के बाद अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रेलवे और पोस्टल विभाग के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को भी डीए में बढ़ोतरी का फायदा देने वाली है. हालांकि इस बारे में सरकार ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रेलवे और पोस्टल विभाग के कर्मचारियों को भी डीए बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय रेलवे और डाक विभाग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 5 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले ही डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया जाना था लेकिन विभागीय कार्यवाही के चलते इसे टाल दिया गया.
हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. यदि ऐसा होता है तो भारतीय रेलवे और डाक विभाग के कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो जाएगी.
माना जा रहा है कि नवंबर महीने में केंद्रीय कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस फैसले को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी जाएगी. इस बैठक के बाद नरेंद्र मोदी सरकार रेलवे और डाक कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है.
केंद्र सरकार की तरफ से भी पूर्व में कहा गया है कि भले ही आर्थिक मंदी का असर भारत में है मगर सरकारी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी न्यूनतम आय में बढ़ोतरी को प्राथमिकता दी जा रही है.
आपको बता दें कि इसी महीने केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया था. इसका फायदा करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी किया गया था.
Also Read ये भी पढ़ें-
सरकार जल्द ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कर सकती है बढ़ोतरी
दिवाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, मोदी सरकार नवंबर में कर सकती है घोषणा