Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 7वें वेतन आयोग का तोहफा, राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 7वें वेतन आयोग का तोहफा, राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन

7th Pay Commission: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को राजनाथ सिंह ने 7वें वेतन आयोग की मांग और अन्य मांगों को लेकर बड़ा आश्वासन दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रेलवे के कर्मचारियों की मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि लिबरलाइज्ड एक्टिव सेवानिवृत्ति योजना को लेकर 04 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक डे मनाया था.

Advertisement
7th Pay Commission
  • October 9, 2018 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार में कार्यरत लाखों कर्मचारी 7 वें वेतन पैनल की रिपोर्ट की सिफारिशों के ज्यादा फिटनेस कारक और न्यूनतम वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लेकर लाखों सरकारी कर्मचारियों ने 04 अक्टूबर को ब्लैक डे भी मनाया था. लेकिन इस बीच अखिल भारतीय रेलवे के फेडरेशन के जनरल सचिव शिवगोपाल मिश्रा को कुछ अच्छी खबर मिली है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनकी पुरानी मांगों पर मुलाकात की, जिसके बाद राजनाथ सिंह ने उनकी मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया है.

रिपोर्टों के मुताबिक मिश्रा ने गृह मंत्री से कहा कि भारतीय रेलवे, कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा है. उन्हें राजनाथ सिंह को सरकार का आश्वासन याद दिलाया कि जुलाई 2016 में देशव्यापी हड़ताल को केंद्र सरकार के आश्वासन पर कर्मचारियों ने स्थगित कर दिया था. चूंकि सरकार अब तक रेलवे कर्मचारियों की मांगों को मानने में पूरी तरह विफल रही है. इसलिए कर्मचारी आंदोलन करने को मजूबर हैं. इस मौके पर गृह मंत्री ने मिश्रा से कहा है कि वह स्थिति को बढ़ने नहीं देंगे और कर्मचारियों की मांगों को माना जाएगा.

बता दें कि 4 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों ने सुरक्षा कर्मचारी योजना (एलएआरएसजीईएस) के लिए गारंटीकृत रोजगार के लिए लिबरलाइज्ड एक्टिव सेवानिवृत्ति योजना को समाप्त करने के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक डे मनाया था.

BTC Fourth Semester Paper Leak: बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर के पेपर लीक होने से हड़कंप, परीक्षाएं रद्द

https://www.youtube.com/watch?v=Svfv7O1OLsA&t=165s

https://www.youtube.com/watch?v=mUSxCKTPGx8

https://www.youtube.com/watch?v=FY_lLnfsfq4

Tags

Advertisement