7th Pay Commission Central Government Employees Pensioners Diwali Gift 5% DA DR Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दशहरा पूजा के ठीक बाद और दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत डीए डीआर 5 परसेंट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. सरकार ने डीए में 5 प्रतिशत की वृद्धि जुलाई, 2019 से लागू करने का फैसला किया है जिसका मतलब है कि नवंबर में मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर लगकर आएगा जबकि अक्टूबर की सैलरी बढ़कर आएगी. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये फैसला केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों के लिए दिवाली का गिफ्ट है. 5 परसेंट डीए डीआर की बढ़त के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता अब अब तक के 12 परसेंट से बढ़कर 17 परसेंट हो गया है.
नई दिल्ली. 7th Pay Commission Central Government Employees Pensioners Diwali Gift 5% DA DR Hike: दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 5 परसेंट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जो दशहरा पूजा के तुरंत बाद पेंशन और वेतन पाने वाले एक करोड़ से ज्यादा मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ा फेस्टिवल गिफ्ट दिया है. कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए और डीआर मौजूदा 12 परसेंट से बढ़कर 17 परसेंट हो गया है. सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख केंद्रीय पेंशनधारकों को मिलेगा जिन्हें जुलाई से 5 परसेंट बढ़े डीए का फायदा मिलेगा. सरकार बढ़े हुए डीए पर करीब 16000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. 2018 में केंद्र सरकार ने मात्र 2 परसेंट डीए बढ़ाया था और उससे पहले कई साल से डीए में बढ़ोतरी 2-3 परसेंट पर अटकी थी जो इस बार बंपर तौर पर 5 परसेंट बढ़ा दी गई है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डीए में 5 परसेंट की वृद्धि कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली का तोहफा है. जावड़ेकर ने बताया कि महंगाई भत्ता यानी डीए में बढ़ोतरी जुलाई से प्रभावी होगी जिसका मतलब ये हुआ कि नवंबर में जब कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनरों को पेंशन मिलेगा तो उनके खाते में अक्टूबर की बढ़ी हुई सैलरी और जुलाई, अगस्त और सितंबर कुल तीन महीने का बढ़ा हुआ डीए एरियर के तौर पर मिलेगा. पिछले कुछ साल से 2-3 परसेंट डीए बढ़ाने की रवायत को देखते हुए मोदी सरकार का 5 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाना एक बड़ा और बंपर गिफ्ट है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 5 परसेंट बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारी पिछले कई दिनों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. पिछले साल 29 अगस्त को ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान सरकार ने कर दिया था. इस बार डीए बढ़ाने के ऐलान में करीब सवा महीने की देरी हुई लेकिन इस देरी के साथ पिछले साल से दोगुने से भी ज्यादा ढाई गुना डीए बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने के बाद अब राज्य सरकार के कर्मचारी अपने-अपने राज्य में डीए बढ़ाने का दबाव बढ़ा देंगे और आम तौर पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी देर-सबेर ये तोहफा उनकी सरकारों को देना पड़ सकता है.
#Cabinet approves 5% additional DA/DR over the existing rate of 12% of the Basic pay/Pension due July, 2019#cabinetdecisions pic.twitter.com/7qVrrt762k
— Dhirendra Ojha (@DG_PIB) October 9, 2019
DA for government employees increased by 5 %.
Around 50 lakh central government employees and 62 lakh pensioners to be benefited: Union Minister @PrakashJavdekar pic.twitter.com/W8BdKkdpGw— PIB India (@PIB_India) October 9, 2019
5 percent hike in dearness allowance for central government employees and pensioners.@PrakashJavdekar terms it as Diwali Gift.#CabinetBriefing pic.twitter.com/7dVgrzRCzY
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 9, 2019