नई दिल्ली. 7th Pay Commission,Latest 7th pay Commission News: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को अब तक निराशा ही हाथ लगी है. संभावना थी कि 26 जनवरी को गणंतत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूर कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के जरिए बड़ा तोहफा दिया गया. मोदी सरकार ने केंद्रीय कॉलेज, यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, एकेडमिक स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर उन्हें खुश होने का मौका दे दिया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीते सोमवार को केंद्रीय संस्थानों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मंजूरी दे दी है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों वाले प्रस्ताव को हरी झंडी देकर सरकार ने कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि का रास्ता साफ कर दिया है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार देश के विभिन्न यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों के शिक्षकों, शैक्षणिक संवर्ग, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारियों और परीक्षा नियंत्रकों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश दे दिया गया है.
इस आदेश के बाद अब शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. सरकार के इस फैसले से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के करीब 30000 और मानद विश्वविद्यालयों के करीब 5500 शिक्षकों और कर्मचारियों को लाभ होगा. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस फैसले के लिए सरकार पर 1241 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा. इस फैसले का लाभ ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…