नई दिल्ली. केंद्र सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है, और इस बार केंद्र सरकार कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अब तक का सबसे बड़ा तोहफा देने वाली है. दरअसल, महंगाई भत्ता यानी DA, HRA, TA, प्रोमोशन के बाद अब फिटमेंट फैक्टर के मोर्चे पर भी केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो उनकी सैलरी में सीधे तौर पर 8000 रुपए का इजाफा हो सकता है. ये 8000 रुपए का इजाफा उनकी बेसिक सैलरी में किया जाएगा इसका मतलब है कि अगर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा तो उनका बेस स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूतनम सैलरी 18000 रुपए है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर अगले साल बढ़ाया जा सकता है.
जिस समय केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी तय की जाती है तभी भत्ते भी तय किए जाते हैं, जैसे महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), हाउस रेंट अलाउंट (HRA) आदि. बता दें, कर्मचारी की बेसिक सैलरी को 7th Pay Commission के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है.
-उदारहण के लिए मान लीजिए, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और तो फिटमेंट फैक्टर जोड़ने पर भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 46,260 रुपये हो जाएगी, और ये सैलेरी बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करने पर आएगा. अब अगर इसे बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाए तो सैलरी हो जाएगी 66,240 रुपये. इससे कर्मचारियों को 19980 रुपये का फायदा होगा, इसीलिए फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग की जा रही है.
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर की बहुत अहम भूमिका होता है, अब अगर 7th Pay Commission को देखें तो इस कमीशन की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी भत्तों के अलावा बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर से ही तय होती है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाती है.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…