Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: खुशखबरी! दिवाली, छठ से पहले इन राज्य कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोतरी

7th Pay Commission: खुशखबरी! दिवाली, छठ से पहले इन राज्य कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोतरी

7th Pay Commission, Bihar Government Emplyees DA Hike: केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) यानी डीए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को वेतन वृद्धि (Salary Hike) का तोहफा दिया है. बिहार के सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी 25 अक्टूबर से ही खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी.

Advertisement
7th Pay Commission Latest News
  • October 17, 2019 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली/पटना. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बाद अब बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. बिहार सरकार ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 5 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ोतरी की घोषणा की है. कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलेरी के साथ बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा.

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस महीने का वेतन 25 अक्टूबर से ही खाते में डालने का आदेश दिया है. राज्य वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सामान्यतया हर महीने की एक तारीख से कर्मचारियों को वेतन बांटा जाता है. मगर इस साल दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मगर इस साल साल कर्मचारियों को 6 दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा.

वहीं डीए में बढ़ोतरी के बाद बिहार सरकार को सालाना 1048 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ेगा. इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने भी सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय कर्मचारियों का 12 प्रतिशत से बढ़कर अब 17 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के परिवहन भत्ता यानी टीए में भी 810 रुपये से लेकर 4,320 रुपये तक का इजाफा किया.

केंद्र सरकार के डीए वृद्धि के बाद अन्य राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा देना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार ने भी पिछले हफ्ते अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. अन्य राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा देने में लगी हुई हैं.

Also Read ये भी पढ़ें:-

7th पे मैट्रिक्स के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और टीए में होगा बंपर इजाफा, सैलरी में होगी हजारों की बढ़ोतरी

सातवें वेतनमान के तहत इस राज्य के 14 लाख कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

Tags

Advertisement