Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: बड़ा ऐलान! इस राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी 5 प्रतिशत बढ़ोतरी

7th Pay Commission: बड़ा ऐलान! इस राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी 5 प्रतिशत बढ़ोतरी

7th Pay Commission, 7th CPC latest news today: राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों के महंगाई में भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है और राज्य सरकार ने इसके लिए ऐलान भी कर दिया है.

Advertisement
7th Pay Commission latest news
  • October 18, 2019 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.बिहार राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल राज्य सरकार दिवाली से पहले राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है. इस बात की जानकारी डेप्यूटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दी है. सुशील मोदी की मानें तो राज्य सरकार दिवाली और छठ पूजा से राज्यकर्मियों को बंपर बोनस देगी. हालांकि इसका ऐलान अभी बाकि है. लेकिन जल्द ही कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर सरकार के पास भेज दिया जाएगा.

बिहार डेप्यूटी सीएम सुशील मोदी की मानें तो राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. बढ़ें हुए महंगाई भत्ते का लाभ वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी दिया जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जुलाई से जोड़कर दिया जाएगा. यानी कि जब नवंबर में सैलरी आएगी तो अक्टूबर महीने की सैलरी के अलावा बढ़ा हुआ एरियर और जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर जोड़कर दिया जाएगा.

अगर बिहार सरकार राज्य के कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 900 रुपये से 12,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. डियनेस अलाउंस बढ़ने की वजह से राज्य सरकार पर करोड़ो रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. हालांकि राज्य सरकार को कितना अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसको लेकर सरकार ने कोई डाटा शेयर नहीं किया है.

Also Read: ये भी पढ़ें- Indian Army Women Recruitment 2019: भारतीय सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की 100 भर्तियां, आज ही करें अप्लाई @joinindianarmy.nic.in

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया था. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर के साथ जोड़कर दिया जाएगा. इसकी जद में कुल 55 लाख कर्मचारी और 62 लाख पेंशनर्स आएंगे.

इसके अलावा पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढो़तरी किया था. दिवाली से पहले अगर महंगाई भत्ते की बात करें तो – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, असम, बंगाल सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिवाली और बिहू से पहले राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

HSSC Clerk Result 2019: हरियाणा एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक hssc.gov.in

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: त्रिपुरा सीएम बिप्लब देव का राज्य कर्मचारियों के लिए तोहफा, सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगा वेतन

7th Pay Commission DA Hike Arrear: नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया, नवंबर में बढ़ी सैलरी के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता एरियर

Tags

Advertisement