Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प एओसी रक्षा कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, दशहरे से पहले मिलेगा इतना बोनस

7th Pay Commission: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प एओसी रक्षा कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, दशहरे से पहले मिलेगा इतना बोनस

7th Pay Commission, Saatven Vetan Ayog Ki Taaza Khabar: दशहरे से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्माचारियों को खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के कर्मचारियों को फेस्टिव बोनस देना का फैसला लिया है. अधिसूचना के अनुसार, AOC कर्मचारियों को 9,000 रुपये से अधिक का बोनस मिलेगा.

Advertisement
7th Pay Commission Latest News
  • September 28, 2019 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी अभी भी 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से को लेकर वेतन में वृद्धि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सेना के जवानों के लिए फेस्टिव बोनस दिया है. मोदी सरकार ने सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के कर्मचारियों को फेस्टिव बोनस देना का फैसला लिया है.

मोदी सरकार के फैसले के मुताबिक आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के रक्षा कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिए 40 दिनों का बोनस दिया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार, AOC कर्मचारियों को 9,000 रुपये से अधिक का बोनस मिलेगा. आपको बता दें कि ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के हजारों नॉन गजेटिड कर्मचारी आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के तहत आते हैं.

बोनस की घोषणा उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) के तहत की गई है. PLB उन सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है जो कारखाना स्थापना या कार्यशाला में काम करते हैं. यह बोनस कर्मचारी के प्रदर्शन से सीधे जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए पीएलबी गणना 9210.5 रुपये है और इसका फॉर्मूला 7,000X40 / 30.4 रुपये है. इसे बदला नहीं जा सकता आकस्मिक श्रमिकों के लिए पीएलबी कैल्कुलेशन 1200X40 / 30.4 रुपये है जो 1,580 रुपये के बराबर है.

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से भारतीय रेलवे ने ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस की घोषणा की थी. सरकार के इस फैसले से लगभग 12 लाख नॉन गजेडिट कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा. इस दशहरे से पहले उन्हें बोनस के रूप में 17,951 रुपये मिले थे. 

7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, 26 महीने के बकाया एरियर का होगा भुगतान

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, 7th पे मैट्रिक्स के तहत फैमिली पेंशन में की 20 फीसदी की बढ़ोतरी

Tags

Advertisement