Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई का खर्च देती है सरकार, ऐसे करें दावा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई का खर्च देती है सरकार, ऐसे करें दावा

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देने के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी कई तरह की सुविधाएं देती है. इनमें से ही एक सुविधा है चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस. केंद्र सरकार इस भत्ते का लाभ अपने कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा पर करती है.

Advertisement
7th Pay Commission
  • September 30, 2020 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत दो बच्‍चों को पढ़ाने का खर्च भी मिलता है. इसे Children Education Allowance कहते हैं. सरकार ने इस अलाउंस के लिए बच्‍चों की शिक्षा के भत्‍ता के रिइम्‍बर्समेंट की सुविधा दी है. यह सबसे बड़ेे जीवित दो बच्‍चों के लिए है. हालांकि अगर दूसरी संतान जुड़वां है तो पहली संतान के साथ जुड़वां बच्‍चों को भी इसका फायदा मिलेगा.

कितना भत्‍ता

यह भत्‍ता 2250 रुपए प्रति माह तय है. यानि दो बच्‍चों के लिए यह रकम 4500 रुपए महीना होगी. हालांकि अगर दोनों अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं तो एक ही उसे क्‍लेम कर सकता है.

कैसे मिलेगा फायदा

हर सरकारी कर्मचारी इसका फायदा ले सकता है. इसके लिए उसे स्‍कूल के हेड को प्रमाणपत्र देना होगा जिसे दफ्तर में अलाउंस क्‍लेम के लिए दाखिल करना होगा. प्रमाणपत्र से यह बात लिखी होगी कि बच्‍चा उस संस्‍थान का छात्र/छात्रा है और उस साल उसने वहां पढ़ाई की.

दस्‍तावेज

स्‍कूल के हेड के सर्टिफिकेट के साथ कर्मचारी को बच्‍चे के रिपोर्ट कार्ड की सेल्‍फ अटेस्‍टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगानी होगी.

SSB Constable Recruitment 2020: SSB ने कांस्टेबल के 1500 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @ssb.nic.in

BPSC 66th PCS Notification 2020: बीपीएससी 66वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू, @bpsc.bih.nic.in

Tags

Advertisement