Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: एम्स में भर्ती पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा वेतन, जानें आवेदन प्रक्रिया

7th Pay Commission: एम्स में भर्ती पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा वेतन, जानें आवेदन प्रक्रिया

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: एम्स में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है. ये भर्ती नॉन फैकल्टी पद पर हैं. इसमें की जाने वाली भर्ती के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन aiimsjodhpur.edu.in पर कर सकते हैं.

Advertisement
7th Pay Commission
  • April 16, 2019 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. ये वैकेंसी राजस्थान के जोधपुर स्थित एम्स में निकली हैं. वैकेंसी नॉन-फैकल्टी पदों के लिए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती सीधे की जाएगी इसके लिए किसी तरह की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

इन भर्तियों के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा. ये भर्तियां योगा इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, पीएसीएस एडमिनिस्ट्रेटर, मैटर्निटी एंड चाइल्ड वेल्फेयर ऑफिस, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ टेक्निकल असिस्टेंट, हेल्थ एजुकेटर, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट, प्राइवेट सेक्रेट्री, असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर पदों पर की जाएंगी.

आधिकारिक सूचना के अनुसार इन भर्तियों में जरूरत और हालात के हिसाब से फेरबदल भी किया जा सकता है. फेरबदल करने का अधिकार जोधपुर एम्स के निदेशक के पास होता है. इस बारे में जानकारी एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर दी गई है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती जोधपुर के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत की जाएगी.

कैसे करें आवेदनः
– एम्स में भर्ती के लिए सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
– एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं.
– रजिस्ट्रेशन करके अपनी जानकारी भरें और आवेदन करें.

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल 2019 है. 23 अप्रैल शाम पांच बजे से पहले ही आवेदन करने होंगे उसके बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा. हालांकि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के दस्तावेज जमा नहीं करने होंगे. लेकिन अभ्यार्थियों को आवेदन के लिए शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति/ अनूसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी/ महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 200 रुपए का शुल्क देना होगा. सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. शुल्क के भुगतान के बाद अभ्यार्थियों को ऑनलाइन मिलने वाले चालान/ रसीद की एक प्रति अपने पास संभाल कर रखनी होगी.

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत इस राज्य के पेंशनरों को बड़ी सौगात, मई से मिलेगा महंगाई भत्ता

7th CPC Latest News: भारतीय रेलवे कर रहा इन पदों का विलय, जानें कौन से कर्मचारी होंगे प्रभावित

Tags

Advertisement