Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग में सरकार ने कितनी बढ़ाई सैलरी, इस तरह कैलकुलेट करें DA, पे मैट्रिक्स

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग में सरकार ने कितनी बढ़ाई सैलरी, इस तरह कैलकुलेट करें DA, पे मैट्रिक्स

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के प्रमुख पॉइंट्स को लागू करने के साथ ही बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग की. लेकिन सरकार ने 7वें वेतन आयोग की कुछ सिफारिशें मान महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. ऐसे में अब कर्मचारियों में इस बात को जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है कि आखिर डीए हाइक के बाद उनकी सैलरी में कितना इजाफा हुआ. यहां हम डीए कैलकुलेट करने और पे मैट्रिक्स समेत एचआर की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
  • March 18, 2019 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: चुनावी साल में नरेंद्र मोदी सरकार से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह सातवें वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारिशों को लागू कर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की फायदे की सोचे और न्यूनतम यानी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी करे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. हालांकि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों में से कुछ को मानकर नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता यानी डीए 9 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़ाने का फैसला नहीं लिया, जिसे लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों में नाराजगी है और उनकी उम्मीदें बंधी हुई है कि नई सरकार में उनके हित से जुड़े फैसले होंगे.

7 CPC Latest News Today: मालूम हो कि केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा, जिसमें उन्हें बढ़े डीए का भी लाभ मिलेगा. हालांकि इन सबके बीच कर्मचारियों में इस बात को जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है कि वे डीए कैसे कैलकुवेट करेंगे और उन्हें पता कैसे चलेगा कि डीए 12 फीसदी होने के बाद उनकी सैलरी कितनी बढ़ी.

7 CPC Latest News Today: ऐसे में लोगों को बता दूं कि डीए कैलकुलेट करने का तरीका काफी आसान है. एजी ऑफिस ब्रदरहु के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा डीए में बढ़ोतरी हर 6 महीने पर की जाती है.

7 CPC Latest News Today: केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए की गणना उसकी बेसिक सैलरी के आधार पर करती है. यहां तक कि सैलरी के हिसाब से कर्मचारियों का लेवल तय किया जाता है. जो भी कर्मचारी लेवल-1 में होंगे, उनकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये प्रति माह होगी.

7 CPC Latest News Today: 7वें वेतन आयोग के बाद लेवल-1 के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़े डीए का लाभ मिला दें तो उनकी सैलरी में 540 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हरिशंकर तिवारी की मानें तो जिन सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन हो गया है, उनकी बेसिक सैलरी बढ़ जाती है, ऐसे में उनका डीए कैलकुलेशन अलग होगा.

7 CPC Latest News Today: जिन कर्मचारियों ने नौकरी के 5 साल पूरे कर लिए हैं, उनकी बेसिक सैलरी 20,300 प्रति महीने होगी. लेवल के आधार पर उनके डीए में 609 रुपये की बढ़ोतरी होगी. किस लेवल में डीए हाइक के बाद कितनी सैलरी बढ़ेगी, इसका डेटा नीचे दिया जा रहा है.

Level 1 Rs 18,000- 540
Level 2 Rs 19,900- 597
Level 3 Rs 21,700- 651
Level 4 Rs 25,500- 765
Level 5 Rs 29,200- 876

Flipkart Grand Gadgets Sale: फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड गैजेट सेल का आज आखिरी दिन, होली पर लैपटॉप समेत इन प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक छूट

https://www.youtube.com/watch?v=Fck52sphUZA

Tags

Advertisement