7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सातवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ी सैलरी, कैसे कैलकुलेट करें डीए, एचआरए और पे मैट्रिक्स की पूरी जानकारी

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी नहीं की, लेकिन डीए में बढ़ोतरी कर नाराजगी कम करने की पूरी कोशिश की. अब कर्मचारी अपनी सैलरी के हिस्से के रूप में बढ़े 3 फीसदी डीए को कैलकुलेट कर रहे हैं कि वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी. 7th Pay commission, HRA, Pay Matrix और डीए कैलकुलेट कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

Advertisement
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सातवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ी सैलरी, कैसे कैलकुलेट करें डीए, एचआरए और पे मैट्रिक्स की पूरी जानकारी

Aanchal Pandey

  • March 16, 2019 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार बड़ा वोट बैंक माने जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को खुश करने की भरसक कोशिश की और सातवां वेतन आयोग (7th Pay commission) की सिफारशों को लागू करने की कोशिश की. लेकिन इन सबके बीच सरकार ने कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़ाने का फैसला नहीं लिया, जिसे लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों में नाराजगी है. हालांकि, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर अमल करने के साथ ही डीए और डीआर में बढ़ोतरी कर सरकार ने ये नाराजगी कम करने की कोशिश की है. अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा.

7 CPC Latest News Today: इन सबके बीच सबसे अहम बात ये है कि कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित होते हैं कि वे डीए कैसे कैलकुलेट करें और सैलरी में जुड़े बढ़े भत्ते का पता कैसे लगाएं. एजी ऑफिस ब्रदरहु के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा डीए में बढ़ोतरी हर 6 महीने पर की जाती है. अब 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 12 पर्सेंट हो गया है.

7 CPC Latest News Today: मालूम हो कि सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, पे मेट्रिक्स के आधार पर सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लायी का वेतन निर्धारित किया जाता है. लेवर वन में आने वाले कर्मचारी को न्यूनतम 18,000 रुपये सैलरी, एचआर और भत्ते दिए जाते हैं.

ऐसे कैलकुलेट करें डीए (Calculate your DA)
हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार ने डीए 3 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे 12 फीसदी कर दिया. हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जिनकी भी सैलरी 18,000 रुपये है, उनके डीए में कम से कम 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, जिनका प्रमोशन हो गया है, उनकी तो बेसिक सैलरी भी बढ़ गई है, ऐसे में इनका डीए कैलकुलेशन अलग होगा.

जिस कर्मचारी ने नौकरी के 5 साल पूरे कर लिए हैं, उनकी बेसिक सैलरी 20,300 प्रति महीने होगी, इस आधार पर उनके डीए में 609 रुपये की बढ़ोतरी होगी. अब किस लेवल में डीए हाइक के बाद कितनी सैलरी बढ़ेगी, इसका डेटा नीचे दिया जा रहा है.

Level 1 Rs 18,000- 540
Level 2 Rs 19,900- 597
Level 3 Rs 21,700- 651
Level 4 Rs 25,500- 765
Level 5 Rs 29,200- 876

Amazon Quiz Today, 16 March 2019: अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट में आज दीजिए 5 सवालों का जवाब और जीतिए Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच

BSNL Free Broadband: बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहकों के लिए लाया मुफ्त ब्रॉडबैंड सुविधा, रोजाना 5 जीबी इंटरनेट के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Tags

Advertisement