7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मासिक मानदेय को बढ़ाने का आदेश जारी किया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक एसपीओ को उनकी सेवाओं के आधार पर छह हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपये तक मिलेंगे.
नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के मासिक मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब एसपीओ को उनकी सेवा के आधार पर प्रतिमाह 6000 से लेकर 18000 रुपये तक मिलेंगे. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर बताया कि 15 साल की सेवा पूरी करने वाले 10,821 एसपीओ के वेतन में 6000 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 18000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे. वहीं 10 साल की सेवा पूरी करने वाले 5,132 एसपीओ को 6000 रुपये की वृद्धि के साथ 15000 रुपये का मानसिक मानदेय दिया जाएगा.
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानसिक मानदेय में वृद्धि की है. विशेष पुलिस अधिकारियों को विभाग में सेवा के आधार वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आदेश के अनुसार सेवा में पांच साले पूरे कर चुके 4,436 एसपीओ को तीन हजार रुपये की वृद्धि के साथ 12 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले 1,134 एसपीओ के मासिक मानदेय में 3000 की वृद्धि की गई है और उन्हें अब 9000 रुपये मिलेंगे.
https://youtu.be/WzYJG-7jhx8
आधिकारिक आदेश के तहत तीन साल से कम सर्विस पूरी करने वाले 8,590 एसपीओ को 6,000 रुपये दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में एसपीओ का काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करना होता है. इसके अलावा विशेष पुलिस अधिकारी जम्मू कश्मीर में राज्य की पुलिस की विभिन्न कार्यों में मदद भी करते हैं.
7th Pay Commission: इन 4 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पे स्केल को मिली मंजूरी
7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत 2,17,000 रुपये तक के वेतन पर नौकरियां उपलब्ध