नई दिल्ली. 7th pay commission, 7th CPC Latest News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 7वें वेतन आयोग को लागू करने की घोषणा कर दिया है. केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार अलाउंस व भत्ता दिया जाएगा. 7वें वेतन का लाभ शिक्षकों और कर्मचारियों को 2017 से दिया जाएगा. यानि की 2017 की बढ़ी हुई जो सैलरी इन कर्मचारियों को एरियर के हिसाब दिया जाएगा.
सेट्रल गवर्नमेंट ने 7वें वेतन आयोग के प्रस्ताव को 15 जनवरी को मंजूरी दे दिया था. एजुकेशन मंत्रालय ने 28 जनवरी को इस प्रस्ताव का संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय यूनिवर्सिटी और शिक्षकों को एरियर देने के लिए सरकारी खजाने पर लगभग 124 करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें इस योजना के दायरे में देश भर से कुल 30 हजार से ज्यादा शिक्षक व कर्मचारी आएंगे. इसके अलावा सरकार के इस कदम से 5500 मानद विश्वविद्यालय के शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा. वही 7वें वेतन आयोग के लागू होने से गेस्ट फैकल्टी सदस्यों के भी अलाउंस और भत्ते में बढ़ोतरी होगी.
इन सब के अलावा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, कॉलेज प्रिंसिपल और प्रो वाइस चांसलर का अलाउंस और भत्ता भी सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है. 7वें वेतन आयोग लागू होने से अब इनको 11,250 रुपये का अलाउंस मिलेगा, वाइंस चांसलर को 9 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल को 6750 रुपये का अलाउंस मिलेगा. वही केंद्र सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले छात्रों के स्कॉलशिप में भी बढ़ोतरी कर दिया है.रिपोर्ट्स की मानें तो बढ़ी हुई यह सैलरी 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगी.
7th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, बैठे धरने पर
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…