नई दिल्ली. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर मेहरबान दिख रहा है. 7वें वेतनमान के तहत केंद्र सरकार हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस अलाउंस में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है. लेकिन अब केंद्र सरकार ऑर्मड पुलिस फोर्स (CAPF) जवानों के सेवानिवृत्ति की आयु में बढ़ोतरी कर सकता है. वर्तमान में ऑर्मड पुलिस फोर्स (CAPF) सैनिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 57 वर्ष है जिस वो वढ़ाकर 60 करने की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 31 जनवरी को दिए फैसले पर गृह मंत्रालय विचार कर रहा है. याचिका की सुनावाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑर्मड फोर्स के जवानों की सेवानिवृत्ति की आयु 57 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट की तरफ से गृह मंत्रालय को आयु सीमा पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया गया था. अदालत ने उल्लेख किया था कि 7 वें वेतन आयोग (सीपीसी), जिसने 2: 1 के बहुमत से इस मुद्दे की जांच की थी, ने कमांडेंट की सेवानिवृत्ति की आयु 3 वर्ष बढ़ानें का आदेश दिया था.
इसके अलावा 7 वें वेतन आयोग के अध्यक्ष एम. अशोक कुमार माथुर और सदस्य डॉ रथिन रॉय ने भी भारतीय तटरक्षक बल के साथ-साथ CAPFs में सभी कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने की सिफारिश की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार ऑर्मड पुलिस फोर्स बलों की सेवानिवृत्ति फैसले के लिए अगामी 27 फरवरी को गृह मंत्रालय के साथ बैठक बुलाई है. रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार इस मुद्दे पर फाइनल निर्णय 27 फरवरी के बाद ले सकता है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…