7th Pay Commission: 7th पे के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को CGHS के जरिए मिलती हैं ये सुविधाएं, मिलेगा भरपूर फायदा

7th Pay Commission: सातवें वेतनमान के तहत केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरीके की सुविधाएं दी जाती हैं. इन्हीं में से एक सुविधा है सीजीएचएस. सीजीएचएस केंद्रीय कर्मचारियों को दी जाने वाली एक मेडिकल स्कीम है. इस योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता है.

Advertisement
7th Pay Commission: 7th पे के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को CGHS के जरिए मिलती हैं ये सुविधाएं, मिलेगा भरपूर फायदा

Aanchal Pandey

  • September 15, 2020 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

7th Pay Commission: सातवें वेतनमान के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम यानी सीजीएचएस स्वास्थ बीमा योजना का लाभ मिलता है. इस स्कीम के तहत इन्हें इलाज कराने की सुविधा मिलती है. एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुष उपचार की प्रणालियों के जरिए दिए जाने वाले इलाज को कवर किया जाता है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह एक अनिवार्य स्कीम है, जिसके लिए उन्हें अपने वेतन में से मामली रकम चुकानी पड़ती है.

केंद्र सरकार की इस मेडिकल स्कीम के तहत लाभार्थियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. यानी कार्ड धारकों को अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज करते समय दी जाने वाली महंगी दवाइयों का खर्च खुद अपनी जेब से नहीं भरना पड़ता. सीजीएचएस के तहत पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में जाकर कर्मचारी और पेंशनर्स इसका लाभ ले सकते हैं.

मालूम हो कि केंद्रीय कर्मचारियों के मन में सीजीएचएस को लेकर तरह तरह के सवाल मन में होते हैं. जैसे इसमें और कौन कौन सी सुविधाएं मिलती हैं. सही जवाब न मिलने के चलते वे असमंजस की स्थिति में रहते हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक लाभार्थियों को इसके जरिए दवाओं के साथ ओपीडी ट्रीटमेंट, पॉलीक्लिनिक/सरकार अस्पतालों में स्पेशल कंस्लटेशन मिलता है. सरकार और पैनल में शामिल अस्पतालों में इऩडोर ट्रीटमेंट.

सरकार की इस मेडिकल स्कीम के तहत एमरजेंसी के दौरान सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में हुए खर्च के रिम्बर्समेंट की सुविधा इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को मिलती है. इसके अलावा श्रवण यंत्रों, कृत्रिम अंगों, उपकरणों आदि की खरीद के लिए गए खर्चों का रिम्बर्समेंट. परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल स्वास्थ्य सेवाएं. कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग एडवांस होम लोन की सुविधा भी मिलती है. 7वें वेतन आयोग के तहत इस लोन में भी इजाफा हुआ है.

Railway Jobs August 2019: खुशखबरी! साउथ ईस्ट सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, www.indianrailways.gov.in पर जानें सारी जानकारी

UGC NET Exam 2020: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 हुई रद्द, ugcnet.nta.nic.in पर जानें नई तारीख

Tags

Advertisement