Advertisement

हार्दिक पटेल पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज

पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ सूरत शहर के अमरोली में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना के अनुसार, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हार्दिक पटेल अपने एक साथी से यह कहते हुए देखे गए कि 'पाटीदार आत्महत्या नहीं करते, अगर दम हो तो तीन-चार पुलिसवालों को मार दो.

Advertisement
  • October 19, 2015 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सूरत. पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ सूरत शहर के अमरोली में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना के अनुसार, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हार्दिक पटेल अपने एक साथी से यह कहते हुए देखे गए कि ‘पाटीदार आत्महत्या नहीं करते, अगर दम हो तो तीन-चार पुलिसवालों को मार दो.
 
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद हमने वीडियो की जांच कराई. प्रथमदृष्या वीडियो सही पाया गया जिसके बाद अमरोली के पुलिस थाने में राष्ट्रद्रोह और हत्या की धमकी का मामला दर्ज किया गया है.
 
तिरंगे के अपमान का भी केस दर्ज
वहीं पुलिस ने हार्दिक पर तिरंगे के अपमान का भी केस दर्ज किया है. हार्दिक पटेल पर तिरंगे के अपमान करने का भी आरोप लगा है और इसके खिलाफ लिखित शिकायत भी दी गई है. पुलिस के मुताबिक हार्दिक ने तिरंगे को पैर से दबाया है. आरोप है कि जब पुलिस ने हार्दिक को हिरासत में लिया तब उन्होंने तिरंगे को पैर लगाया. 

 

Tags

Advertisement