पंजाब में बढ़ते तनाव के पीछे गहरी साजिश: बादल

सिखों की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर की वजह से पंजाब में व्याप्त तनाव के बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि वह कुछ ऐसी शक्तिशाली ताकतों द्वारा की जा रही गहरी साजिश को देख रहे हैं जिनकी कोशिश राज्य में फिर से आतंकवाद को जिंदा करने की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य की दुश्मन कुछ ताकतें पंजाब में बेहद मेहनत से हासिल की गई शांति को नेस्तनाबूद करने पर तुली हुई हैं.

Advertisement
पंजाब में बढ़ते तनाव के पीछे गहरी साजिश: बादल

Admin

  • October 19, 2015 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गुरदासपुर. पवित्र पुस्तक  के अनादर की वजह से पंजाब में व्याप्त तनाव के बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि वह कुछ ऐसी शक्तिशाली ताकतों द्वारा की जा रही गहरी साजिश को देख रहे हैं जिनकी कोशिश राज्य में फिर से आतंकवाद को जिंदा करने की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य की दुश्मन कुछ ताकतें पंजाब में बेहद मेहनत से हासिल की गई शांति को नेस्तनाबूद करने पर तुली हुई हैं. 
 
इसके अलावा बादल ने कहा कि अतीत में भी यही एजेंसियां संप्रदाय के आधार पर लोगों को विभाजित कर चुकी हैं. एक बार फिर ये एजेंसियां इस तरह की घटनाओं के जरिए लोगों के बीच खाई खोदने का काम कर रही हैं. यह पंजाबियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे राज्य के सभी धर्मस्थलों पर सतर्क निगाह रखकर इन नापाक कोशिशों को नाकाम कर दें. 
 
पवित्र ग्रंथ के अपमान के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम पंजाब में प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. मालवा क्षेत्र में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. बीते एक हफ्ते से यहां प्रदर्शन हो रहे हैं और रास्ता रोका जा रहा है.
 
IANS

Tags

Advertisement