Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी नेता का रेप पर आपत्तिजनक जवाब, कर्नाटक सीएम ने निंदा की

बीजेपी नेता का रेप पर आपत्तिजनक जवाब, कर्नाटक सीएम ने निंदा की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शनिवार को एक महिला पत्रकार के सवाल पर आपत्तिजनक जवाब दिया. ईश्वरप्पा ने पत्रकार के बलात्कार पर किए गए सवाल पर कहा,'अगर कोई अगवा कर तुम्हारा बलात्कार कर दे, तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है?'

Advertisement
  • October 17, 2015 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बेंगलुरु. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शनिवार को एक महिला पत्रकार के सवाल पर आपत्तिजनक जवाब दिया. ईश्वरप्पा ने पत्रकार के बलात्कार पर किए गए सवाल पर कहा,’अगर कोई अगवा कर तुम्हारा बलात्कार कर दे, तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है?’

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के मागडि में शनिवार को पुलिस एसआई जगदीश का अंतिम संस्कार किया गया. शुक्रवार के दिन दो बाइक चोरों ने उनकी हत्या कर दी थी. अंतिम संस्कार के बाद वहां मौजूद एक महिला संवाददाता ने ईश्वरप्पा से पूछा कि शहर में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब हो रही है, ऐसे में विपक्ष चुप क्यों है?

इसके जवाब में ईश्वरप्पा ने उलटे महिला रिपोर्टर से आपत्तिजनक सवाल पूछा कि अगर ‘कोई तुम्हें अगवा कर तुम्हारा बलात्कार कर दे तो इसमें विपक्ष क्या कर सकता है? आप महिला हैं. आप अभी यहां हैं, अगर कोई आपको खींचता है और आपके साथ दुष्कर्म करता है, और हम विपक्षी सदस्य कहीं और हैं. तो हम क्या कर सकते हैं?’

इस मामले को लेकर मीडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के सीएम से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने ईश्वरप्पा के जवाब की निंदा की.

 

Tags

Advertisement