भिंड. एक महिला से बदसलूकी के मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड कलेक्टर के मधुकर आग्नेय को पद से हटा दिया है. उनकी जगह इलैया राजा टी को भिंड का कलेक्टर बनाया गया है, जो राजा बैच 2009 के आईएएस अधिकारी हैं.
सूत्रों के मुताबिक एक जनसुनवाई के दौरान मालनपुर क्षेत्र की एक महिला अपनी समस्या लेकर मधुकर के पास पहुंची थी. इस दौरान सीएम शिवराज भी वहां मौजूद थे. इस समय जब महिला बार-बार जाकर कलेक्टर से अपनी समस्या बता रही थी.
इतने में कलेक्टर भड़क गए और उसने महिला को फटकार लगा दी. इस घटना के बाद सीएम ने कलेक्टर को पद से हटा दिया. अब उन्हें मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.