VIDEO: अब रुलाएगी दाल, कीमतें 180 पार

देश में दाल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है. विभिन्न शहरों में इसकी कीमत 180 रुपए किलो पार कर गई है. बताया जा रहा है कि इस समय दाल थोक और फुटकर कारोबारी से होते हुए उपभोक्ताओं को 180 से 200 रुपए के भाव में मिल रही है.

Advertisement
VIDEO: अब रुलाएगी दाल, कीमतें 180 पार

Admin

  • October 16, 2015 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश में दाल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है. विभिन्न शहरों में इसकी कीमत 180 रुपए किलो पार कर गई है. बताया जा रहा है कि इस समय दाल थोक और फुटकर कारोबारी से होते हुए उपभोक्ताओं को 180 से 200 रुपए के भाव में मिल रही है.
 
अरहर की दाल के दाम आसमान छूने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस साल अरहर की फसल पर भी सूखे की मार पड़ी है. मौसम विभाग के आगाह करने के बाद भी सरकार ने इस मामले पर सही फैसला नहीं लिया.
 
अब दाल की कीमतों पर राज्य और केंद्र में सियासत हावी हो गई है. देश में इस साल करीब 180 लाख टन दाल की पैदावार हुई है, जबकि खपत 270 लाख टन है. 
 
दूसरी तरफ इस मामले में पटना साहिब से बीजेपी सांसद सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच गई हैं. सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए.’
 
 

Tags

Advertisement