बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी हैं. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी हैं. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
दूसरे चरण में 86.13 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 32 महिला सहित 456 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे. वहीं, नक्सल प्रभावित 11 सीटों पर मतदान अपराह्न् तीन बजे और 12 सीटों पर शाम चार बजे खत्म हो गया.