बिहार चुनाव: सुबह 9 बजे तक हुई करीब 11 फीसदी वोटिंग

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में आज 6 जिलों की 32 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई. सुबह 9 बजे तक कुल 11 फीसदी वोटिंग होने की खबर है. कैमूर में 12%, अरवल में 12%,  जहानाबाद में 12%,  औरंगाबाद में 10%,  गया में 8% और रोहतास में 12% मतदान होने की […]

Advertisement
बिहार चुनाव: सुबह 9 बजे तक हुई करीब 11 फीसदी वोटिंग

Admin

  • October 16, 2015 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में आज 6 जिलों की 32 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई. सुबह 9 बजे तक कुल 11 फीसदी वोटिंग होने की खबर है. कैमूर में 12%, अरवल में 12%,  जहानाबाद में 12%,  औरंगाबाद में 10%,  गया में 8% और रोहतास में 12% मतदान होने की खबर है. 
 
दूसरे फेज में भी महागठबंधन का पलड़ा भारी 
2010 के असेम्बली इलेक्शन के दूसरे फेज की सीटों पर जेडीयू और बीजेपी का पूरा दबदबा था. उस समय जेडीयू ने 18, बीजेपी ने 9, आरजेडी ने 2 और एलजेपी ने एक सीट पर जीत पाई थी। वहीं, दो इंडिपेंडेंट भी जीते थे. इस बार जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने हैं.

Tags

Advertisement