कलाम सर की आज जन्म जयंती, जानिए उनकी कुछ अनसुनी कहानियां

नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज जन्म जयंती है. कलाम साहब को दुनिया मिसाइल मैन के नाम से जानती है. मिसाइल मैन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके विचार, उनकी बातें आज भी सबके दिलों में जिंदा हैं.
आज भी हिंदूस्तान उनकी बातों को याद करके उनको अपने दिलों में सजों कर रखता है. कलाम साहब हमेशा कहा करते थे कि ‘सपना वो नहीं, जो आप नींद में देखते हैं. ये तो एक ऐसी चीज है, जो आपको नींद ही नहीं आने देती’.
कलाम का जन्म  मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ
कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को धनुषकोडी गांव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक निम्न मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता जैनुलाब्दीन एक नाविक थे और माता आशियम्मा गृहणी थीं. कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है. परिवार में कलाम सबसे छोटे थे. असाधारण कलाम का बचपन भी असाधारण रहा. उनके अंदर बचपन से ही नई चीजों को सीखने की इच्छा रही. पांच साल की उम्र में रामेश्वमरम के एक प्राथमिक स्कूल में कलाम की शिक्षा की शुरूआत हुई. उनकी पढ़ने की लगन और क्षमता को देख कर उनके शिक्षक भी काफी प्रभावित हुए.
कलाम पिता की आर्थिक मदद के लिए अखबार बेचते थे
कलाम पिता की आर्थिक रूप से मदद के लिए अखबार भी बेचते थे. कलाम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर अपनी शिक्षा पूरी की. शिक्षा पूरी करने के बाद कलाम ने 1958 में तकनीकी केन्द्र ‘सिविल विमानन’ में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट का काम संभाला और अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने पहले साल में ही एक ‘मार्क्समन सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट’ की डिजाइन तैयार कर अपने जीवन के सुनहरे सफर की शुरुआत की. इसके बाद कलाम ने 1962 में ‘इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन’ से जुड कर उम्होंने वहां हर तरह की पोसिशन्स पर काम किया.
मिसाइल मैन ने भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया
कलाम ने भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य से रक्षामंत्री के तत्कालीन वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. वी.एस. अरुणाचलम के निर्देशन में ‘एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम’ की शुरुआत की. इसके तहत ‘त्रिशूल’, ‘पृथ्वी’, ‘आकाश’, ‘नाग’, ‘अग्नि’ और ‘ब्रह्मोस’ मिसाइलों का उन्होंने विकास किया है. इन मिसाइलों के सफल विचार ने भारत को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और वेपन्स सिस्टम्स से सम्पन्न देशों में ला खड़ा किया. उन्होंने भारत को बलशाली बनाने के लिए सफल परमाणु परीक्षण किया. इससे भारत ने परमाणु हथियार को बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. कलाम देश के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर भी रहे.
कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति बने
कलाम 25 जुलाई, 2002 को भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में निखर कर सामने आए. एक मुसलमान होने के बावजूद वह हिदू संस्कृति में विश्वास रखते थे. देश के राष्ट्रपति का कार्यभार भलीभांति निभाने के बाद उन्होंने देश की सेवा का काम जारी रखा और एक दिन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, शिलांग में 27 जुलाई, 2015 की शाम एक लेक्चर के दौरान कलाम को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
कलाम का जन्मदिन ‘विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
भारत सरकार ने कलाम के सम्मान में उनके जन्मदिन 15 अक्टूबर को ‘विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी, कितने में ,किसके हाथ लगा

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

2 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

2 hours ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

3 hours ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

3 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

3 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

3 hours ago