लेखकों के लगातार पुरस्कार लौटाने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पुरस्कार लौटाने पर लेखकों की मंशा पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा है कि ये सरकार के खिलाफ एक सोची-समझी बगावत है. ये सचमुच का विरोध है या फिर गढ़ा हुआ विरोध है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दादरी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
A manufactured revolt – Politics by other means:The death by lynching of a member of minority community at Dadri was…
Posted by Arun Jaitley on Wednesday, October 14, 2015