नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मोदी ने ट्विटर पर घोषणा की है कि अगले साल नेताजी के बर्थडे 23 जनवरी से सरकार उनसे जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करना शुरू कर देगी.
मुलाकात के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थे. इस मुलाकात में नेताजी के परिजनों ने उस ऑनलाइन आवेदन को भी पेश किया जिसमें नेताजी से जुड़ी 15000 फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की गई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में नेताजी से जुड़ी कुछ फाइलें सार्वजनिक की थीं.
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी से जुड़ी फाइलों को हम सार्वजनिक करेंगे. इतिहास को दबाया नहीं जा सकता है. अगले साल 23 जनवरी से फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया शुरू होगी, विदेशी सरकारों से भी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग की जाएगी.
आपको बता दें कि नेताजी के परिजन लंबे समय से नेताजी की गुमशुदगी से पर्दा उठाने की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल सरकार ने 50 से अधिक फाईलों को सार्वजनिक किया था.