गया. बिहार के गया जिले में एक चुनावी सभा के दौरान भाजपा नेता सुशील मोदी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया. वह मंगलवार को टिकारी के चिल्ड्रन पार्क में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इसी दौरान जदयू से हम (हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा) में शामिल हुईं शकीला बानो ने टोपी पहनाकर सुशील मोदी का स्वागत करने की कोशिश की. इस पर सुशील मोदी ने साफ इनकार कर दिया.
ऐसे ही अहमदाबाद में 2011 में सद्भावना उपवास के दौरान नरेंद्र मोदी का टोपी पहनने से इंकार कर देने पर यह विवाद सुर्खियों में रहा था. शकीला बानो ने कहा कि वह टोपी पहनाकर सुशील मोदी का स्वागत करना चाहती थी लेकिन गर्मी और बाल खराब होने की बात कहते हुए सुशील मोदी ने टोपी पहनने से मना कर दिया.
सुशील मोदी द्वारा टोपी पहने के इनकार पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि सुशील मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नकल करना बंद करें. यह फॉर्मूला पुराना हो चुका है. टोपी पहनने से मान करने से अब कुछ नहीं होने वाला. इस मुद्दे पर जितनी सुर्खियां बटोरनी थी नरेंद्र मोदी ने पहले ही बटोर ली है। अब इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता.
इससे पहले सुशील मोदी इफ्तार पार्टियों मेें कई बार मुस्लिम टोपी पहन चुके हैं.