नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि यदि मोदी दादरी घटना से दुखी हैं तो जिन बीजेपी नेताओं ने दादरी की घटना का समर्थन किया है, उनके ख़िलाफ़ मोदी कार्रवाई क्यों नहीं करते ?
उन्होंने ट्वीट्स कर लिखा कि यदि मोदी दादरी की घटना से दुखी हैं तो जिन भाजपा नेताओं ने दादरी की घटना का अप्रत्यक्ष समर्थन किया है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं करते ? यदि मोदी जी ग़ुलाम अली का विरोध और सुधीन्द्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने को सही नहीं मानते हैं तो क्या शिव सेना से गठबन्धन तोड़ेंगे? इसके अलावा उन्होंने कहा कि दाल मुर्ग़ा से महंगी । क्या मोदी जी चाहते हैं सभी दाल छोड़ कर मुर्ग़ा खायें ?
आपको बता दें कि दादरी कांड पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दादरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है. ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी. बीजेपी कभी भी ऐसे घटनाओं का समर्थन नहीं करती है. विपक्ष हमारे ऊपर सांप्रदायिकता का आरोप लगा रहा है लेकिन विपक्ष खुद ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि इसमें केंद्र सरकार की क्या भूमिका है?