नई दिल्ली. दादरीकांड पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दादरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है.ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी. बीजेपी कभी भी ऐसे घटनाओं का समर्थन नहीं करती है.विपक्ष हमारे ऊपर सांप्रदायिकता का आरोप लगा रहा है लेकिन विपक्ष खुद ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि इसमें केंद्र सरकार की क्या भूमिका है?
आनंद बाजार पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर समय छद्म धर्मनिरपेक्षता का विरोध किया है. आज इन दुखद घटनाओं के जरिए विपक्ष विवाद उठा रहा है. बातचीत से इसका समाधान संभव है. इसके अलावा मोदी ने गुलाम अली का विरोध होने पर भी दुख जताया है.