अहमदाबाद. गुजरात में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने जगह-जगह बैनर लगाकर कहा है कि गरबा में गैर हिन्दू भाग न लें, तो बेहतर है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि गरबा सिर्फ हिन्दुओं के लिए है.
मिली जानकारी के अनुसार, वीएचपी गुजरात में जगह-जगह पोस्टर लगाएगी जिसमें साफ़-साफ़ लिखा होगा कि गैर हिन्दुओं की गरबा में आना मना है. कुछ बैनरों में में लिखा गया है कि नवरात्रि एक पवित्र हिन्दू त्योहार है. मूर्तिपूजा में विश्वास नहीं करने वाले लोगों को दूर रहना चाहिए. यह त्योहार केवल हिन्दुओं के लिए है. इससे पहले भी वीएचपी ऐसी ही हरकतें कर चुका है. कुछ हफ्ते पहले ही वीएचपी के महासचिव रणछोड़ भरवाड़ ने कहा था कि सभी गरबा स्थलों पर गैर हिन्दुओं को घुसने न देने के लिए वीएचपी सभी आवश्यक कदम उठाएगा.