शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही फेंकने का मामला महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार और शिवसेना के बीच दरार पैदा कर रहा है.
नई दिल्ली. शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही फेंकने का मामला महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार और शिवसेना के बीच दरार पैदा कर रहा है.
सीएम फड़नवीस ने इस घटना के बाद शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘शिवसेना ने शर्मसार’ किया है. सीएम फड़नवीस के इस बयान के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि फड़नवीस महाराष्ट्र को जानते ही नहीं हैं.
कुलकर्णी मामले की आंच अब शिवसेना-बीजेपी गठबंधन तक जा पहुंची है. बीजेपी और शिवसेना में तकरार इस कदर बढ़ गई है कि शिवसेना के कई नेता सीएम फड़नवीस से नाराज हैं और इस्तीफे की पेशकश करने पर भी विचार कर रहे हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए इसके अलावा चार बड़े सवाल ?