Advertisement

आरुषि के दादा का आरोप, CBI ने तलवार दंपत्ति को फंसाया

आरुषि तलवार हत्या मामले में आरुषि के नाना ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन बीजी चिटनिस ने फेसबुक पेज पर खुला पत्र लिखा. अपने पत्र में नुपुर तलवार के पिता बीजी चिटनिस ने अपनी बेटी और दामाद के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की.

Advertisement
  • October 13, 2015 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नोएडा. आरुषि तलवार हत्या मामले में आरुषि के नाना ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन बीजी चिटनिस ने फेसबुक पेज पर खुला पत्र लिखा. अपने पत्र में नुपुर तलवार के पिता बीजी चिटनिस ने अपनी बेटी और दामाद के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की.
 
क्या लिखा 
उन्होंने लिखा कि उनकी नातिन सबकी दुलारी थी. 1994 में उसके जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां आईं थी. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.
 
आरुषि की हत्या उसके घर में उसी के बेड पर कर दी गई. उन्होंने लिखा कि हमें मीडिया से बात करने से मना किया गया था. कहा गया था कि मीडिया से बात करेंगे तो इसका केस पर बुरा असर होगा. लेकिन उनका मकसद कुछ और था.
 
उन्होंने यह भी लिखा कि मैं शायद अपने बच्चों को जेल से बाहर देखने के लिए जिंदा न रहूं लेकिन मैं चाहता हूं कि न्याय की यह लड़ाई चलती रहे. केस में सीबीआई, मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका ने अपनी भूमिका ईमानदारी से नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि मैंने देश के लिए दो लड़ाईयां लड़ीं. लेकिन मेरे बच्चों को ही इंसाफ नहीं मिला.
 

Aarushi’s Grandfather has Spoken up for the First Time !Please shareA Grandfather’s Plea in an Open Letter – Gp Capt…

Posted by Free The Talwars on Saturday, October 10, 2015

 

Tags

Advertisement