नई दिल्ली. भारतीय नागरिकों को हिंसाग्रस्त यमन से निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा 'ऑपरेशन राहत' पूरा हो गया है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह आखिरी जत्थे के साथ दिल्ली लौट आए हैं. यमन से करीब 5000 भारतीय निकाले गए हैं. इस ऑपरेशन के आखिरी दिन 979 लोग भारत लाए गए. इसके अलावा 41 देशों के 960 नागरिकों को भी भारत ने वहां से बाहर निकाला.
नई दिल्ली. भारतीय नागरिकों को हिंसाग्रस्त यमन से निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन राहत’ पूरा हो गया है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह आखिरी जत्थे के साथ दिल्ली लौट आए हैं. यमन से करीब 5000 भारतीय निकाले गए हैं. इस ऑपरेशन के आखिरी दिन 979 लोग भारत लाए गए. इसके अलावा 41 देशों के 960 नागरिकों को भी भारत ने वहां से बाहर निकाला.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, सना से एयर इंडिया के तीन विशेष विमानों से 630 से अधिक लोगों को लाए जाने के साथ ही भारत ने वहां से लोगों को हटाने के लिए तीन अप्रैल से शुरू किया गया अपना हवाई अभियान को समाप्त कर दिया.