मुंबई. शिवसेना के कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन हो गया है. किताब के विमोचन पर कसूरी ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद किया है. कसूरी ने अपनी किताब की प्रति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण अडवाणी, नटवर सिंह और यशवंत सिंह को भी दी है.
इससे पहले संयज राउत ने कुलकर्णी पर कालिख पोतने को लेकर कहा कि कालिख पोतना हिंसा नहीं है. शिवसेना का रूप और आयोजन करने वालों की हालत आपने देखी है, उनका मुंह काला हो गया है और वो काला मुँह लेकर घूम रहे हैं.
बता दें कि सोमवार सुबह मुंबई के सायन इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सुधीन्द्र कुलकर्णी पर कालिख पोत दी थी. इस पर कुलकर्णी ने कहा कि वे कार्यक्रम स्थगित नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ये मेरा अपमान नहीं बल्कि तिरंगे का अपमान है.