Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार के गया में मतदान से पहले कट्टर नक्सलवादी गिरफ्तार

बिहार के गया में मतदान से पहले कट्टर नक्सलवादी गिरफ्तार

बिहार के गया जिले से कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. नक्सल प्रभावित गया में 16 अक्टूबर को मतदान होने है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में जारी छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार पुलिस ने एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया. नक्सलवादी की पहचान विनोर यादव के रुप में की गई है.

Advertisement
  • October 12, 2015 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
गया. बिहार के गया जिले से कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. नक्सल प्रभावित गया में 16 अक्टूबर को मतदान होने है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार पुलिस ने एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया. नक्सलवादी की पहचान विनोद यादव के रुप में की गई है. 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने टेकारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोंच थाना के मथुरापुर गांव से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक कट्टर सदस्य को सुबह धर दबोचा।
 
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का ताल्लुक प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से है और उसकी पहचान विनोद यादव के रूप में की गई है। जिसके पास 30-30 किलोग्राम के 4 केन बम, 30 डेटोनेटर, पांच सिलिंडर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने के कच्चे माल और उपकरण बरामद किए.

Tags

Advertisement