पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार को 49 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से ही वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले दो घंटे में 11 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
पहले चरण में राज्य के 10 जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले दो घंटे में 11 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.
प्रथम चरण में 1.35 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिनके लिए 13,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 7,384 की पहचान संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में की गई है. 576 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 54 महिला समेत 583 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है. मतगणना आठ नवंबर को होगी.