मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 75 हजार सीटें, लाल किले से PM का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। आज भारत में 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। मौके पर पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र बाहर जा रहे हैं इसलिए 10 सालों में मेडिकल सीटों की संख्या 1 लाख हो गई है। अब आने वाले 5 सालों में इसमें 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।

भाषा टैलेंट के रास्ते में न आए

प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा को बल मिला है। भाषा टैलेंट के रास्ते में नहीं आनी चाहिए। हम जीवन के हर क्षेत्र में स्किल डेवलेपमेंट चाहते हैं। हमने स्किल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। हमने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया। हम लोग रिन्यूबल एनर्जी पर काम कर रहे हैं। जी20 के जिन देशों ने लक्ष्य तय किए थे वो सिर्फ भारतियों ने पूरा करके दिखाया है।

आजादी के दीवानों को नमन

पीएम मोदी ने इससे पहले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करते हैं। ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं।

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Tags

independence dayIndependence Day 2024Independence Day 2024 Livepm narendra modi speechSwatantrata Diwas
विज्ञापन