नई दिल्ली। भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेनाओं ने ताकत दिखाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फराया, फिर 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद परेड की शुरूआत हुई। भारत की तीनों सेनाओं ने परेड के दौरान स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया। राज्यों और विभागों की 23 झांकियों ने कर्तव्य पथ पर परेड की शोभा बढ़ाई। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड भी बना। सिग्नल कॉर्प्स के हवलदार सुजीद मोंडल ने 18 फीट ऊंची सीढ़ी से मोटरसाइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि दुनिया में कभी भी बाइक पर इतनी ऊंचाई वाली सीढ़ी से सवारी नहीं की गई।
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी दिए जाने की परंपरा है। अभी तक ये सलामी ब्रिटेन में बनी 25 पाउंडर तोपों से दी जाती थी, ये तोपें द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल की गई थी। लेकिन इस बार इनकी जगह भारत में बनी 105MM इंडियन फील्ड गन से सलामी दी गई। ये तोपें मध्य प्रदेश के जबलपुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर की गन फैक्ट्री में बनाई गई हैं।
कर्तव्य पथ पर आज गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की झांकी दिखाई दी। इस झांकी के जरिए देश-दुनिया को नो ड्रग्स का मैसज दिया गया। एनसीबी की झांकी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मेंबर्स के साथ ही डॉग स्क्वॉड के 2 मेंबर्स मौजूद रहे। इन डॉग्स का नाम लिंबू और जैली है। कैनाइन स्क्वॉड के इन डॉग्स ने कई ऑपरेशन में नशे की खेप पकड़वाने में अहम रोल अदा किया है। झांकी के साथ एनसीबी के मेंबर्स भारत के विविध परिधानों में दिखाए दिए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…