नई दिल्ली। आज भारत का 74वां गणतंत्र दिवस है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराएंगी। इसके बाद ही परेड और झांकियों का कार्यक्रम शुरू होगा । ये सब दिन के 12.00 बजे तक चलेगा। बता दें , इजिप्ट, यानी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । आज की परेड में राज्यों, विभागों और आर्म्ड फोर्सेस की कुल 27 झांकियां होंगी । इन सब में से 23 कल्चरल झांकियां होंगी।
हर साल गणतंत्र दिवस में राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी दिए जाने की परंपरा है। अब तक ये सलामी ब्रिटेन में बनी 25-पाउंडर तोपों से दी जाती थी, जो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान भी इस्तेमाल हुई थी। जानकारी के मुताबिक , अब इनकी जगह भारत में बनी 105MM इंडियन फील्ड गन से सलामी दी जाएगी। ये तोपें जबलपुर और कानपुर की गन फैक्ट्री में बनी है । इनको 1972 में डिजाइन किया गया था और ये 1984 से ही सर्विस दे रही हैं। दिल्ली एरिया के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार ने बताया है कि 105MM देश में बनी तोपें हैं इसलिए हम इनसे ही सलामी देना चाहते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है और हम इसीलिए स्वदेशी तोप का इस्तेमाल ही करेंगे।
इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ कमांडो फोर्स भी इस परेड में नजर आएंगे । बता दें , 2004 में बनी इस स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग सबसे ज्यादा 72 हफ्तों तक होती है । अभी इस फोर्स में कुल 1780 कमांडो हैं। ये एंटी टेरर ऑपरेशन और एयर-फील्ड डिफेंस में भी एक्सपर्ट होते हैं। ये सभी तरह के आधुनिक हथियार चलाने में माहिर है । 2 जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले के दौरान मोर्चा गरुड़ कमांडोज ने ही उसे संभाला था। इस हमले में 2 सैनिक भी शहीद हुए थे।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की झांकी पहली बार परेड में शामिल हो रही है और इस झांकी का मैसेज है ‘नो ड्रग्स इसका ‘। इस झांकी में NCB मेंबर्स के अलावा उनके डॉग स्क्वॉड के भी 2 मेंबर्स मौजूद होंगे। बता दें , कैनाइन स्क्वॉड के इन डॉग्स का नाम लिंबू और जैली है। ये कई ऑपरेशन में नशे की खेप पकड़वाने में काफी ज़्यादा मदद भी की है । इनकी झांकी पर नशा मुक्त भारत का संदेश लिखा होगा। इसके साथ ही इसके मेंबर्स भारत के विविध परिधानों के साथ होंगे । इसके जरिए वह यह संदेश देंगे कि साथ मिलकर हम नशा मुक्त भारत का सपना पूरा करना है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…