मदनी की मुस्लिमों को हिदायत, सियासी चाल में ना उलझें, तालीम पर ध्यान दें

लखनऊ.  दादरी में गौमांस की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा मारे गए मोहम्मद अखलाक की हत्या के बाद  जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय महासचिव असद महमूद मदनी ने कहा है कि मुसलमान को सियासी चाल में ना उलझके अपनी तालीम पर ध्यान देना चाहिए.     मदनी ने कहा कि दादरी हिंसा के लिए यूपी […]

Advertisement
मदनी की मुस्लिमों को हिदायत, सियासी चाल में ना उलझें, तालीम पर ध्यान दें

Admin

  • October 10, 2015 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ.  दादरी में गौमांस की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा मारे गए मोहम्मद अखलाक की हत्या के बाद  जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय महासचिव असद महमूद मदनी ने कहा है कि मुसलमान को सियासी चाल में ना उलझके अपनी तालीम पर ध्यान देना चाहिए.
 
 
मदनी ने कहा कि दादरी हिंसा के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है जो यहां प्रशासन की नाकामी से इतना बड़ा हादसा हुआ. मदनी ने कहा कि महंगाई से ध्यान हटाने के लिए देश की मुहब्बत को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
 

Tags

Advertisement