Advertisement

Vladimir Putin’s visit to India: भारत को देंगे ये खास तोहफा, कूटनीति और सामरिक संबंधों में नई शुरुआत

नई दिल्ली. Vladimir Putin’s visit to India-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (6 दिसंबर, 2021) को नई दिल्ली में 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी करेंगे। नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की बैठक है। […]

Advertisement
Vladimir Putin’s visit to India: भारत को देंगे ये खास तोहफा, कूटनीति और सामरिक संबंधों में नई शुरुआत
  • December 6, 2021 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Vladimir Putin’s visit to India-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (6 दिसंबर, 2021) को नई दिल्ली में 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी करेंगे। नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की बैठक है। मोदी-पुतिन बातचीत के बाद दोनों देशों का संयुक्त बयान जारी हो सकता है. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर भी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन रात 9.30 बजे रूस रवाना हो जाएंगे.
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की बैठक शाम 5:30 बजे होने की संभावना है, दोनों नेता राज्य और द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाओं की समीक्षा करेंगे और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी।
https://twitter.com/ANI/status/1467676991126048768

रूसी राष्ट्रपति  पुतिन अपने भारत के लिए खास गिफ्ट लेकर आ रहे हैं, वह S 400 का एक मॉडल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेंगे जिसको लेकर अमेरिका को आपत्ति है.  रूस पहले ही भारत को S 400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम के पांच में से दो भारत रवाना कर चुका है. इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति के दौरे में भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से AK 203 को उत्तरप्रदेश के अमेठी में बनाने के सौदे पर मुहर लगने की उम्मीद है. AK 203 को मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन और अचूक रायफल माना जा रहा है. शिखर सम्मेलन में पारस्परिक हित के क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर मोदी और पुतिन के विचारों का आदान-प्रदान करने की भी संभावना है।

शिखर सम्मेलन कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण नहीं हो सका

यह यात्रा भारत और रूस में बारी-बारी से वार्षिक शिखर सम्मेलन की परंपरा की निरंतरता में है। यह यात्रा भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।” 2+2 बैठक भी होगी.

पिछला भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन सितंबर 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की व्लादिवोस्तोक (रूस) यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था। 2020 में वार्षिक शिखर सम्मेलन कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण नहीं हो सका।

 

पुतिन की भारत यात्रा कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनकी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को चिह्नित करेगी और एक नए ओमिक्रॉन संस्करण के उद्भव के बीच आएगी, जिसने कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के कार्यक्रम को प्रभावित किया है।

इस बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव विदेश और रक्षा मंत्रियों के स्तर पर 2+2 संवाद तंत्र की उद्घाटन बैठक से पहले रविवार को नई दिल्ली पहुंचे।

 

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि बातचीत के एजेंडे में आपसी हित के राजनीतिक और रक्षा मुद्दे शामिल होंगे।

उन्होंने कहा था, “टू प्लस टू डायलॉग के इस नए तंत्र की स्थापना से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद है।”

किसान नेता युद्धवीर से गृहमंत्री अमित शाह ने की बात, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर बनी सहमति

कर्नाटक के निजी नर्सिंग स्कूल में 29 छात्र हुए कोरोना संक्रमित

Tags

Advertisement