Advertisement

मोदी पर लालू का हमला, यह ‘ब्रह्मपिशाच’ PM बनने लायक नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आते जा रहे हैं नेताओं के बयानों का स्तर गिरता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के शैतान कहे जाने का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 'ब्रह्मपिशाच' बता दिया है. लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. मुझे गाली दी है. पीएम ने बिहार के दलित और पिछड़ों का अपमान किया है. वह प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं. आरक्षण की बात की तो मुझे 'शैतान' कहा.

Advertisement
  • October 9, 2015 6:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आते जा रहे हैं नेताओं के बयानों का स्तर गिरता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के शैतान कहे जाने का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें ‘ब्रह्मपिशाच’ बता दिया है.  लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. मुझे गाली दी है. पीएम ने बिहार के दलित और पिछड़ों का अपमान किया है. वह प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं. आरक्षण की बात की तो मुझे ‘शैतान’ कहा.
 
क्या कहा था मोदी ने 
पीएम मोदी गुरुवार को बिहार की रैली में कहा, ‘मुझे हैरानी है कि शैतान को प्रवेश करने के लिए उनका (लालू) ही शरीर मिला. मैं जानना चाहता हूं कि शैतान को उनका (लालू का) पता कैसे मिला? शैतान को पूरे बिहार, भारत और पूरी दुनिया में उन्हें छोड़कर किसी और का शरीर नहीं मिला और उन्होंने भी शैतान का ऐसे स्वागत किया जैसे कोई अपने रिश्तेदारों का करता है. ’
 

Tags

Advertisement