मुंबई. सिंगर अभिजीत एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों में फंस गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी आर्टिस्ट गुलाम अली के शो रद्द होने का समर्थन किया है. उन्होंने गुलाम अली को बेशर्म कहा है और उन्हें पाकिस्तानी दलाल भी कहा है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘कितनी बार भगाया, लेकिन इन बेशर्मों का कोई आत्मसम्मान नहीं है. इनका आतंकवाद के अलावा और कोई काम नहीं है, लेकिन हम दूसरे प्रेस्टीट्यूट्स के साथ इनका भी पेट भरते हैं.’कथित हिंदू पार्टियां सिर्फ माइलेज के लिए चीखती हैं, लेकिन आतंकवादी देशों से आने वाले इन डेंगू आर्टिस्ट्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेतीं.’
इसके अलावा वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘आ जाओ, इनकी तो बीप को बीप है. हमारी पॉलिटिकल पार्टियां सिर्फ भौंकती हैं.शादी के कव्वालों को हमने सिर पर चढ़ाया. इंतजार कीजिए जिस दिन तुम हवाला सिंगर्स को असली पड़ेगी…माय फुट. कथित हिंदू पार्टियां सिर्फ माइलेज के लिए चीखती हैं, लेकिन आतंकवादी देशों से आने वाले इन डेंगू आर्टिस्ट्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेतीं. ये कव्वाल अपने मेरिट की वजह से नहीं, बल्कि अपने पाकिस्तानी दलालों की वजह से यहां आते हैं.
अभिजीत पहले भी रह चुके हैं विवादों में
सलमान खान के 2000 हिट एंड रन मामले में अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा था कि कुत्ता रोड पर सोएगा, कुत्ते की मौत मरेगा, रोड गरीब के बाप की नहीं है. मैं एक साल बेघर रहा हूं, लेकिन रोड पर नहीं सोया.
याकूब मेमन की दयायचिका के लिए लड़ रहे वकीलों की टीम में शामिल प्रशांत भूषण पर उन्होंने कहा था कि प्रशांत भूषण को फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा उसकी डेडबॉडी पर (मेरा वाला जूता महंगा है) कैमरा रेडी रखना.