Advertisement

बिहार पर्व: क्या इस बार रेणु की धरती तक पहुंचेगा विकास ?

इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ‘बिहार पर्व’ की इस कड़ी में जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए पूर्णिया पहुंचे हैं. पूर्णिया 300 साल पुराना जिला है. मुगलों के समय में ये अलग राज्य हुआ करता था.पूर्णिया हिंदी के बड़े लेखक फणीश्वर नाथ रेणु का भी गृह जिला है.

Advertisement
  • October 8, 2015 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पूर्णिया. इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ‘बिहार पर्व’ की इस कड़ी में जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए पूर्णिया पहुंचे हैं. पूर्णिया 300 साल पुराना जिला है. मुगलों के समय में ये अलग राज्य हुआ करता था.पूर्णिया हिंदी के बड़े लेखक फणीश्वर नाथ रेणु का भी गृह जिला है.

पूर्णिया में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर जेडीयू, एक सीट पर आरजेडी और एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी. पूर्णिया से बीजेपी विधायक राजकिशोर केशरी की साल 2011 में हत्या के बाद उनकी विधवा किरण केशरी को पूर्णिया का विधायक बनाया गया था.

बता दें कि पूर्णिया में आखिरी यानि पांचवें चरण में पांच नवंबर को चुनाव होगा. जिले में इस बार NDA और महागठबंधन को टक्कर देने के लिए AIMIM के अध्यक्ष अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ओवैसी सीमांचल क्षेत्र के चार जिलों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,  और कटिहार से चुनाव लड़ेंगे.

 

Tags

Advertisement