Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल बोले, गुलाम अली जब चाहें दिल्ली में करें कार्यक्रम

केजरीवाल बोले, गुलाम अली जब चाहें दिल्ली में करें कार्यक्रम

मशहूर पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक गुलाम अली के मुंबई में होने जा रहे कार्यक्रम के रद्द होने के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली में कार्यक्रम करने का न्योता दिया है. बता दें कि मुंबई में शिवसेना के विरोध के चलते फड़नवीस की बीजेपी सरकार ने गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था.

Advertisement
  • October 8, 2015 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मशहूर पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक गुलाम अली के मुंबई में होने जा रहे कार्यक्रम के रद्द होने के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली में कार्यक्रम करने का न्योता दिया है. बता दें कि मुंबई में शिवसेना के विरोध के चलते फड़नवीस की बीजेपी सरकार ने गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. 
 
सीएम अरविंद केजरीवल सरकार ने पाकिस्तानी गायक गुलाम अली को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती है. कुछ दिन पहले मुंबई में शिवसेना के विरोध के चलते उनका कंर्सट रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने पाकिस्तान गायक का स्वागत किया है और कहा कि वे दिल्ली आकर शो कर सकते है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘दुखद है कि गुलाम अली को मुंबई में अनुमति नहीं मिली. मैं उन्हें दिल्ली आने और कंसर्ट करने का आमंत्रण देता हूं. संगीत की कोई सीमा नहीं होती.’
 
 
इसी पर गुलाम अली ने कहा है कि ‘उनकी तरफ से कंर्सट रद्द नहीं किया गया और ना ही हालात ऐसे है कि मैं शो कर सकूं. साथ ही कहते है कि वे चाहते है कि भारत-पाक के संबध बेहतर हो.’ गुलाम ने कहा कि ‘जब भी उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से याद करते हैं, वह जाते हैं और कार्यक्रम पेश करते हैं. इस तरह के विवाद से लोगों के सुर खराब होते हैं. मैं गुस्सा नहीं हूं , मुझे चोट पहुंची है. प्यार में ऐसी चीजें नहीं होती.’
 
लेखिका तसलीमा ने जताया विरोध
इसी पर तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ओ माई गॉड…शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया. क्या भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा रहा है ?’
 
 
क्या कहा था उद्धव ने
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कल कहा था ‘हम पाकिस्तान की कला और पाकिस्तानी कलाकारों की इज्जत करते हैं. लेकिन, हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सांस्कृतिक संबंध के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश सीमा पर लगातार हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले कर रहा है.’  इससे पहले भी शिवसेना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का विरोध कर चुकी है. पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह भारतीय फौजियों और नागरिकों पर पाकिस्तानी हमले का जवाब देने का हौसला दिखाए.

Tags

Advertisement