श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को सुबह बीफ मुद्दे पर भाजपा विधायक और निर्दलीय विधायक के बीच जमकर हाथापाई हुई. गुस्से में आकर भाजपा विधायक ने निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को थप्पड़ जड़ दिया.
आपको बता दें कि इंजीनियर राशिद ने बुधवार को एमएलए हॉस्टल में बीफ पार्टी का आयोजन किया था. इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक ने विधानसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया और गुस्से में आकर राशिद को थप्पड़ जड़ दिया. इसके कारण विधानसभा कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही.
इससे पहले भी जब रशीद ने बीफ पार्टी का आयोजन किया. जैसे ही रविंद्र रैना और नीलम लंगेह समेत भाजपा विधायकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने रशीद के समर्थकों के साथ मारपीट की थी.