नोएडा. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के संगठन ने आरोप लगाया है कि अखलाक की हत्या के बाद हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिसहड़ा गांव के हिंदुओं को हरसंभव मदद दी जाएगी. बंदूक की जरूरत पड़ने पर उन्हें हम वो भी देंगे.
धारा 144 लगे होने के बाद भी हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ सदस्यों ने गांव में घुसने कोशिश की. पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. एक सदस्य का कहना है कि पुलिस अधिकारी हमें परेशान कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने मुलायम सिंह खिलाफ नारेबाजी भी की.